A Tree For Life कार्यक्रम का आयोजन
मनोरंजन समाचार
- पूनम पांडे ने शिल्पा शेट्टी के पति
- फ़ैशन वीक 2018 जिसमे शोस्टापर थी लखनऊ की
- जाने उत्तर प्रदेश की कौन सी लेडी टाप
- अभिनेत्री प्रीना से जाने नेपाली और
- सिमरन' की कहानी कंगना ने नहीं, मैंने
- जाने बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्री अब
- फ़ेसग्रुप के सिंगिंग स्टार सीजन २ गायन
- जानिये कौन सी फ़िल्म अभिनेत्री अब
खेल समाचार
प्रगति सर्व कल्याण समिति द्वारा विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर होटल सपना क्लार्स इन के संयुक्त तत्वावधान में A Tree For Life कार्यक्रम का आयोजन शान्ति निकेतन आर्युवेद एवं पंचकर्म केन्द्र, कुर्सी रोड, लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री यषवंत ध्वज शाह ने किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सिस्टर ज्योतिस, प्रषासनिक अधिकारी, शान्ति निकेतन के व्याखान से हुआ, सिस्टर ज्योतिस ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं अधिक से अधिक पेड़ लगाने को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में प्रगति सर्व कल्याण समिति के सचिव, श्री विषाल कुमार,मो0नं0 08318501751 डाॅ0 ज्योतिका(साइंटिस्ट, सीडीआरआई), महेन्द्र वीर सिंह चैधरी(मुख्य अभियन्ता, मर्चेन्ट नेवी), सोनिया प्रकाष(संचालिका मदर्स प्राइड स्कूल, नई दिल्ली), डाॅ बी0पी0 सिंह, स्वेतांक गुप्ता(सिंगर), एस0के0 अरोड़ा (संचालक, गाल्डन लीफ रेस्टोरेंट), श्रीमती जाॅय चैधरी(षिक्षाविद्), अभिषेक सिंह एवं रचित (सपना क्लार्स इन होटल), अरविन्द श्रीवास्तव, आदित्य, आर0के0 शर्मा(सीनियर सर्वेयर), रोहन रारस्वत (फाइनेंषियल एडवाइजर), जगदीष(मुख्य माली) आदि उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने आम, लीची, अमरूद, नींबू, आॅवला आदि फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का सन्देष दिया। कार्यक्रम के अन्त में सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था की गयी। उपस्थित व्यक्तियों से संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों में सहयोग की अपील भी की गयी।