सनातन संस्कृति में ही जीवन जीने की पूर्ण कला है -डा प्रवीण
लखनऊ : लखनऊ। सनातन महासभा की ओर से प्रत्येक माह पूर्णिमा पर होने वाली गोमती आरती का आयोजन रविवार को झूलेलाल पार्क गोमती तट पर आनन्द नारायण महाराण, पं. धीरेन्द्र मिश्र, समाजेसेवी राजेश अग्रवाल, विनोद मिश्रा के सानिध्य में हुई। 56 वीं आदि गंगा मां गोमती महाआरती का भव्य आयोजन पुलवामा में शहीद जवानो के परिवारो की मदत के लिए डीएम मिर्जापुर ने इकट्ठाकहते हैं ऐसी कोई बात सच्ची और अच्छी बात नहीं जो किताबो में लिखी न जा चुकी हो या किसी शिक्षित व्यक्ति को पता न हो आवश्यकता है तो उसे सिर्फ़ आत्मसात करने की .हम भले ही सैनिक न हो फिर भी अगर जज्बा हो, जुनून हो तो हम किसी न किसी प्रकार से देशसेवा कर सकते हैं और इसी प्रकार की एक सच्ची सेवा पुलवामा में आतंकी घटना मे मारे गए सीआरपीएफ़ जवानो के परिवारो की मदत के लिए "पुलवामा शहीद राजधानी की चपेट में आने से चार की मौतराजधानी की चपेट में आने से चार की मौत राजस्थान से लेकर छत्तीसगढ़ तक लखनऊ की मशहूर सेलीब्रिटी फ़ैशन डिजायनरलखनऊ की मशहूर फ़ैशन सेलीब्रिटी डिजायनर ने छत्तीसगढ़ के इतिहास के सबसे बड़े फ़ैशन वीक IGRW(India Glamorous Runway Week-2019) में बिखेरा जलवा राजधानी रायपुर के रोजवे रिसोर्ट में निट्स इवेंट एवं प्रोडक्शन की डायरेक्टर नीतू श्रीवास्तव द्वारा छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा फ़ैशन वीक IGRW(India Glamorous Runway Week-2019) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देशभर से आये फ़ैशन डिजायनर ने अपने कलेक्शन का भाभी जी घर पर हैं’ फेम अभिनेता प्रणय दीक्षित करेंगे ‘वे टू स्टेज’ केलखनऊ के सबसे बड़े प्रतिभा प्रोत्साहन अभियान ‘वे टू स्टेज’ का सेमीफाइनल 8 जून को ‘वे टू स्टेज’ के सेमीफाइनल में हिस्सा लेंगे लखनऊ के 400 बाल कलाकार
लखनऊ-7 जून-बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए शुरू हुए लखनऊ के अब तक के सबसे बड़े अभियान ‘वे टू स्टेज’ का सेमीफाइनल और फाइनल 8 जून को होना है।। इन्डोमेन्ट आर्टएडू फाउण्डेशन के तत्वावधान में परीक्षा केंद्र की गलती की सजा क्यों भुगते अभ्यर्थी?परीक्षा केंद्र की गलती की सजा क्यों भुगते अभ्यर्थी?
हर साल 8 लाख के करीब लोग काल के गाल में समा जाते है: लवी तिक्खाराजाजीपुरम विश्व तम्बाकू दिवस निशेध कार्यक्रम में तम्बाकू कैन्सर जैसी गम्भीर बीमारी को जन्म देता है इसके सेवन से हर साल लाखों लोगों की मृत्यु होती है फिर भी लोग तम्बाकू का सेवन करते हैं. राजाजीपुरम के सी ब्लाक स्थिति सिटी कान्वेंट स्कूल में बुधवार को अवध उपभोक्ता हित संरक्षण समिति की ओर से विश्व तम्बाकू मुक्त दिवस 2019 पर कार्यक्रम आयोजित किया गया . केजीएमयू के प्रोफ़ेसर अजमेर फ़ैशन फ़ेस्टिवल 2019 में सुपर माडल व शो स्टापर ज़ारा शेख ने मचाया धमालअजमेर फ़ैशन फ़ेस्टिवल 2019 में लखनऊ की सेलीब्रिटी डिजायनर सफ़ीना खान (रिवायत कलेक्शन) व उनके संस्थान रिवायत कलेक्शन की ब्रान्ड अम्बेस्डर ज़ारा शेख ने इस फ़ेस्टिवल में अपनी प्रतिभा के जलवे दिखाये. इस अजमेर फ़ैशन फ़ेस्टिवल 2019 6 एडिशन का आयोजन मुंबई की AMS कम्पनी द्वारा किया गया. इस दो दिन के इवेंट में भारत के कोने कोने से आये डिजायनर और माडल्स ने अपने जलवे दिखाये. इस शो में सफ़ीना पर्यावरण संरक्षण के लिए कौटिल्य आई.ए .एस की अनूठी पहल , Up to 100% स्कालर्शिपप्रकृति/पर्यावरण का संरक्षण स्वयं का व भावी पीड़ी का संरक्षण है... कौटिल्य आई .ए .एस के एम डी विश्वास सिंह का कहना है कि हम मानसून आने के बाद से प्रत्येक अभ्यर्थी जो संस्थान में आई.ए.एस /पी.सी .एस के लिए प्रवेश लेगा अगर वह स्वेच्छा से अपने आस पास वृक्षरोपड़ कर उसकी तस्वीर दिखायेगा तो उसे Up to 100% तक फ़ीस में छूट प्रदान की जायेगी. प्रकृति संरक्षण पर चिन्ता जताते विश्व संचार समाज दिवस और प्राणदायिनी प्रयोजनमूलक हिंदी17 मई विश्व संचार दिवस पर विशेष विश्व संचार समाज दिवस और प्राणदायिनी प्रयोजनमूलक हिंदी निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल । |