स्थानीय नेताओ से हताश अभिनेत्री प्राची अधिकारी मिली सी. एम से  

13 May 2017 18:21:49 PM

मनोरंजन समाचार

खेल समाचार

कन्या भ्रूण हत्या शराब बन्दी और राजनीती के जरिये समाज सेवा की इच्छा जताई 
राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा को टीवी चैनलों पर बुलंन्द करने वाली हल्द्वानी की प्राची अधिकारी को बीजेपी पचा नहीं पा रही है / स्थानीय राजनीती में स्थान पाने की हसरत लेकर यहाँ आयी फिल्म अभिनेत्री को तब निराशा हाथ लगी जब यहाँ के वरिष्ठ नेताओ ने भाव नहीं दिया /
वृहस्पतिवार सुबह प्राची ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुलाकात कर उत्तराखंड में कन्या भ्रूण हत्या शराबबंदी अभियान और राजनीत के जरिये उत्तराखंड में समाज सेवा की इच्छा जताई /
बीजेपी के स्थानीय नेताओ ने उन्हे तवज्जो नहीं दी / इससे नाखुस प्राची अब हल्द्वानी को छोड़ दिल्ली में ही रहकर अपने विचारो को धार देना चाहती है / दछिणि  भारत में नाम कमाने वाली अभिनेत्री प्राची अधिकारी ने विधानसभा चुनाव से पहले रामलीला मैदान में नैनिताल के पूर्व डिएम सूर्य प्रताप सिंह की जनसभा में भ्रष्टाचार को लेकर एक स्थानीय नेता पर जोरदार हमला बोला था / तभी वह शहर में चर्चा में आई थी अब वह फिर से भाजपा में अपनी जगह तलाशने में जुटी है / प्राची अपने बुजुर्ग पिता और समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता सोबन सिंह अधिकारी की सेवा के साथ साथ यहाँ बीजेपी में शामिल होकर समाजसेवा की हसरत लेकर आयी थी लेकिन स्थानी नेताओ के रवैये से यह खिन्न है और अपने इरादे बदल कर अब दिल्ली ही रहना चाहती है / हलाकि वह एकल विध्यालय अभियान उत्तराखंड की ब्रांड एम्बेसडर है और पलायन रोकने की पैरवी करती है प्राची का कहना है की कई नेताओ को शायद ऐसा लग रहा है की उसके आने से उसके राजनीतिक करीयर को खतरा हो सकता है

मुख्य समाचार