हाँथ में चन्दन तो खुश्बू, कोयला तो कालिक

02 Apr 2017 15:17:34 PM

मनोरंजन समाचार

खेल समाचार

अभिनेत्री प्रीना तिवारी अभिनय के साथ साथ अपनी आत्म संतुष्टि के लिए हमेशा समाज के गरीब उपेक्षित वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का भरसक प्रयास करती रहती हैं प्रीना कह्ती है कि जो समाज हम कलाकारो को स्नेह और सम्मान देता है हम सब कलाकारो का भी कर्तव्य है कि उस समाज को भी हम अपने कार्य के बीच में याद रखे उसी क्रम में इन दिनों प्रीना गरीब श्रमिक बालिकाओ को अपने खर्च पर पढ़ने के लिये प्रेरित कर रही हैं प्रीना कह्ती हैं कि अगर हम एक हाथ में चन्दन और एक हाथ में कोयला रख ले और दोनों हाथ से चले जाये फिर भी जिस हाथ में चन्दन होगा उसमें खुस्बू रह जाती है और जिसमे कोयला होगा उसमें कालिक रह जाती है इस लिये हमे प्रयास कर अपनी कार्य शैली के साथ समाज के उत्थान का भी ध्यान रखना भी अति आवस्यक है क्योंकि गरीब की मदत को मै ईस्वर का कार्य मानती हू 

मुख्य समाचार