हिम्मत और आत्मविश्वास की मिसाल श्रद्धा सक्सेना
मनोरंजन समाचार
- पूनम पांडे ने शिल्पा शेट्टी के पति
- फ़ैशन वीक 2018 जिसमे शोस्टापर थी लखनऊ की
- जाने उत्तर प्रदेश की कौन सी लेडी टाप
- अभिनेत्री प्रीना से जाने नेपाली और
- सिमरन' की कहानी कंगना ने नहीं, मैंने
- जाने बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्री अब
- फ़ेसग्रुप के सिंगिंग स्टार सीजन २ गायन
- जानिये कौन सी फ़िल्म अभिनेत्री अब
खेल समाचार
श्रद्धा सक्सेना अंश वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक/अध्यक्ष , पेशे से फैशन डिज़ाइनर । श्रद्धा बताती है मेरे 2 बेटे है और मै सिंगल पैरेंट हूँ, मुझे अपने बच्चों पर गर्व है और मैंने अपनी ज़िन्दगी में बहुत से उतार चढाव देखे है, क्योंकि मैं खुद घरेलू हिंसा और उपेक्षा का शिकार रही हूँ इसीलिए मै हमारी संस्था में सिंगल लेडीज और ज़रूरतमंद लोगो के लिए कार्य करती हूँ, हमारी संस्था में 20 लोग हैं, जिनके साथ मिलकर हम सभी कार्यो को सम्पन्न करते है, मुझे मेरी टीम पर बहुत गर्व है,हम सब टीम मेम्बर की तरह नहीं परिवार की तरह हैँ। हमारा वार्षिक उत्सव होता है talentutsav ....जो कि 2014 से हर साल आयोजित किया जाता है।इसके द्वारा हम गरीब बच्चों और महिलाओ को एक प्लेटफॉर्म देते है जिसमे सिंगिंग,डांस,आर्ट,आदि बहुत साडी गतिविधियाँ होती है। हम अंश फाउंडेशन के अंतर्गत स्लम बच्चों को त्रिवेणी नगर और पारा में क्लासेज देते है ,जिनका कोई चार्ज नहीं होता,हाल ही में हमने अपना हेंडीक्राफ्ट यूनिट शुरू की है जिसके ज़रिये हम उन महिलाओ को काम दे सके जो क़ि बहुत ही अच्छी कलाकार और आर्टिस्ट होने के साथ साथ ज़रूरतमंद भी है,गाओं की महिलाओ के अंदर हुनर कूट कूट के भरा होता है ,वो बहुत ही आर्टिस्टिक चीज़े बनती है, हम उन्ही को बनवा के मार्किट में उतरने की तैयारी में है जो के हम जून में अपना लेबल लांच करने पर शुरुआत करेंगे । इससे महिलाओ को आर्थिक मदद भी मिलेगी। त्रिवेणी नगर में हमारी डांस अकादेमी है जिसमे हम सिंगल लेडीज और उनके बच्चों के साथ साथ स्लुमस को भी फ्री ट्रेनिंग देते है ।