साइबर क्राइम "धीमा जहर " पर सचेत करेगा सी0बी 0आई 0

16 Apr 2017 18:31:43 PM

मनोरंजन समाचार

खेल समाचार

साइबर क्राइम ये शब्द सुनते ही आपको क्राइम के ये पद्धति के बारे में उत्सुकता जागृति होती है / क्या कोई क्राइम ऐसा भी होता है जिसमे शिकार हुआ आदमी अपने आप को शिकार ग्रस्त महसूस करता है ‘धीमा ज़हर’ के तरह धीरे-धीरे असर करता / और जब हम इसके शिकार हो चुके होते है तो काफी देर बाद हमें इसकी खबर लगती है जिस तरह कैसर जैसी बीमारी के बारे में यदि हमें उसकी प्रारंभिक अवस्था में सचेत कर दिया जाये और उसका विधिवत इलाज करवा ले तो हमें इस गंभीर बीमारी से निज़ात मिल सकती है / 
सी. बी. आई. साइबर क्राइम ब्यूरो ऑफ़ इंडिया टी.वी. धारावाहिक निर्माण करने का हमारा उद्देश्य भी ये ही है कि समाज में फ़ैली इस नई बीमारी की के बारे में लोगो को सचेत किया करे / ताकि समय रहते लोग, इस नये बीमारी के बारे में छुटकारा पा सके / भारत नए भारत तरफ बड़ी तेजी से विकसित हो रहा है साथ ही डिजटल भारत की परिकल्पना की  गई है उस दिशा में तेजी से हमारा देश आगे बढ़ रहा है उसका दूसरा भी पहलु है अभी हम सभी बहुत ज्यादा जागरूक भी नहीं हुए है इस टी . वी . धारावाहिक के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन सत्य कहानियो के साथ लोगो को साइबर क्राइम से होने वाले अपराध से अवगत करना और जागरूक करना भी हमारी नियत है इसी विषय को लेकर डी.डी.इंडिया [इंटरनेशनल चैनल] पर प्रतेक शनिवार – रविवार को शाम ६;३० से २९ मई से प्रासारण होना है /
इस धारावाहिक का निर्माण लेड इंडिया टीवी के बैनर के तहत शीर्षक सी.बी. आई. साइबर क्राइम ब्यूरो आफ इंडिया के निर्माता – निर्देशक – अनुसन्धान साहिल बी श्रीवास्तव सह निर्माता मनीष श्रीवास्तव है /
लेखक टीम – शशी कुमार पाण्डेय – सूरज प्रताप सिंह – अनवर अली शाह – विस्वनाथ पाण्डेय ‘नीरद’ कलाकारों में बालीबुड के प्रसिद्ध कलाकार सुरेंदर पाल सिंह , मुस्ताक खान, रमेश गोयल, अमित बिग बी ,अलीसा खान के साथ नए हुए प्रतिभावन कलाकारों का चयन

मुख्य समाचार