निःशुल्क दन्त परीक्षण एवं औषधि वितरण कार्यक्रम
मनोरंजन समाचार
- पूनम पांडे ने शिल्पा शेट्टी के पति
- फ़ैशन वीक 2018 जिसमे शोस्टापर थी लखनऊ की
- जाने उत्तर प्रदेश की कौन सी लेडी टाप
- अभिनेत्री प्रीना से जाने नेपाली और
- सिमरन' की कहानी कंगना ने नहीं, मैंने
- जाने बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्री अब
- फ़ेसग्रुप के सिंगिंग स्टार सीजन २ गायन
- जानिये कौन सी फ़िल्म अभिनेत्री अब
खेल समाचार
दिनांक 30.04.2017 को प्रगति सर्व कल्याण समिति द्वारा निःशुल्क दन्त परीक्षण एवं औशधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय, राधाग्राम, मल्लाही टोला, ठाकुरगंज, लखनऊ में प्रातः 10.00 बजे किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 मलिक एज़ाज अहमद,एम0डी0एस0 तथा उनके सहयोगी मनोज षर्मा, डा0 फैसल अली, बी0डी0एस0 ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों के दाॅतो का गहन परीक्षण कर औशधि वितरित की गयी तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियों के प्रति लोगो को जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अष्विनी कुमार ने दन्त परीक्षण हेतु आये लोगों को स्वच्छता को अति आवष्यक बताते हुए स्वच्छता हेतु संकल्प दिलाया गया। संस्था द्वारा कार्यक्रम को सफलापूर्वक सम्पादित करते हुए स्वस्थ भारत-निर्मल भारत के नारे भी लगाये गये। कार्यक्रम में हनुमान प्रसाद गौतम, क्षितिज, अजय कुमार षर्मा, मानू कष्यप, डा0 रामस्वरूप भारती, दिलीप गौतम, लज्जावती, नूरजहाॅ, विकास गौतम, एडवोकेट आदि ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अन्त में सूक्ष्म जल-पान की भी व्यवस्था की गयी। स्थानीय नागरिकों से संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों में सहयोग की अपील भी की गयी।
(अश्वनी कुमार )
संस्थापक,
प्रगति सर्व कल्याण समिति
मो0नं0 8318501751