जाने कहाँ विवाह और निकाह दोनों एक साथ कराया गया

07 May 2017 23:41:25 PM

मनोरंजन समाचार

खेल समाचार

....बेटियाँ माँ की कोख में भी सुरक्षित रहें और बाबुल के आँगन में भी.... घर से बाहर जब अपने पैरों पर खड़े होने के लिए पाँव बढ़ायें, या पति की घर की ड्यौढ़ी के भीतर दुनिया बसायें, तब भी सुरक्षित रहें... 
दहेज देने या दिखावा करने के नाम पर बेटियों के माँ-बाप को अपनी जमीन, घर जेवर गिरवी न रखना पड़े.....बेटियाँ खूब पढ़ें - खूब बढ़ें.... 
ऐसी पवित्र भावना और एहसास लिये एक जागरूकता अभियान के तहत "जनसेवा" संस्था द्वारा लगातार सातवें वर्ष चिल्लूपार क्षेत्र के बड़हलगंज मिनी स्टेडियम में 41 बेटियों का दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया.... 
....इसमें सुनील विश्वकर्मा 23 वर्ष और मुस्कान (वैश्य) 19 वर्ष, अलग - अलग जातियों के होने के बावजूद एक दूसरे से प्रेम करने वाले इस युगल के प्रेम विवाह को दोनों के घर वालों ने समर्थन दिया... "जनसेवा" ने व्यवस्था दी..... और राजेश त्रिपाठी और धर्मपत्नी सुमन त्रिपाठी ने माता-पिता बनकर कन्यादान किया.....पाँव पूजे.....! 
39 हिन्दू जोड़ों को वैदिक ॠचाओं से विवाह हुआ तो 2 मुस्लिम जोड़ों के निकाह में कुरान की आयतें गूँजीं....! 
शुक्रिया आयोजन के मुख्य कर्ताधर्ता एवं अध्यक्ष - महेश उमर जी, महासचिव - संतोष जायसवाल जी, अन्य पदाधिकारी..
शुक्रिया "जनसेवा" के सहयोगी मित्र गण...
 

मुख्य समाचार