जानिए कैसे दूर करें अपने घर एवं ऑफिस से नकारात्मक ऊर्जा

07 Jun 2017 14:03:32 PM

मनोरंजन समाचार

खेल समाचार

मोनिका अग्रवाल एक जानीमानी इंटरनेशनल स्पिरिचुअल गुरु सेलिब्रिटी टैरो रीडर एवं न्यूरोलॉजिस्ट है आइए जानते हैं उनसे कि हम अपने घर में से नकारात्मक उर्जा को कैसे दूर करें और कैसे पॉजिटिविटी बढ़ाएं

जैसा कि हम सब जानते हैं की पूरा ब्रह्मांड ऊर्जा से बना है हर तरफ ऊर्जा है और हमारा शरीर भी उर्जा पर ही चलता है इसी प्रकार घर जहां हम रहते हैं या ऑफिस या कोई भी जगह वहां पर भी ऊर्जा होती है जब भी हम कोई घर ले या जमीन ले या नॉर्मल ही हम रह रहे हैं वहां की उर्जा में बदलाव होता रहता है कई बार वहां पहले रहने वाले लोगों की ऊर्जा है जाती है वहां कार्य कर रहे हुए मजदूरों की उर्जा होती है या और भी कई प्रकार की आने जाने वालों की उर्जा होती है यह बहुत जरुरी हो जाता है कि हम बाहरी उर्जा या नकरात्मक उर्जा को समय-समय पर क्लीन करते रहें ताकि हम एक पॉजिटिव लाइफ जी सकें अगर घर में या ऑफिस में नकारात्मक उर्जा बढ़ जाती है तो घर में कलेश लड़ाई झगड़े काम में रुकावट पैसों की तंगी अति आदि होने लगती है सबसे आसान और इफेक्टिव तरीका है रेकी पद्धति से नकरात्मक उर्जा को हटाना और पॉजिटिविटी को बढ़ाना आप मोनिका अग्रवाल जी से जो कि एक इंटरनेशनल

रेकी ग्रान्डमास्टर और टेरोरीडर हैं और आप इनसे रेकी  कला सीख सकते हैं

आइए मैं आपको बताती हूं कुछ और तरीके जो आप रोजमर्रा की जिंदगी में अपना कर नकरात्मक उर्जा को दूध और सकरात्मक ऊर्जा की बढ़ोतरी कर सकते हैं

पहला तरीका है रॉक साल्ट लैंप या फिर कैंप फॉर लैंप  रोज सुबह-शाम घर में चलाना रॉक साल्ट लैंप एक तरह नेम होता है जो कि हिमालय रॉक साल्ट से बनता है उसको जलाने से जितने भी हमारे इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट या आने-जाने वालों की नेगेटिव एनर्जी वह दूर करता है इसी तरह से ब्रास नाम जब हम सुबह शाम चलाते हैं तो वह साथ की साथ हर तरह की नेगेटिव वाइफ रोक-टोक नजर वास्तु दोष सब दूर करता रहता है इससे घर एवं ऑफिस में सकारात्मकता बंटी बनी रहती है

आपके और काम कर सकते हैं एक बाउल में रॉक साल्ट भरले और उसको कमरों में रखते और हर 15 दिन में उसे चेंज करते रहेंगे इससे भी नेगेटिव एनर्जी दूर होती है

दूसरा समय-समय पर पुरानी चीजों को निकालते रहे कानों की सफाई करते रहे और घर में धूल मिट्टी ना जमने दें पुराना सामान और खराब सामान नकरात्मक उर्जा को 18 करता है इसलिए या तो उसे निकाल दें या उसे ठीक कराकर इस्तेमाल मिलाएं

अपने घर और ऑफिस को क्रिस्टल ट्री , क्रिस्टल स्टोन एवं पॉजिटिव आइटम्स कैसे क्रिस्टल लोटस क्रिस्टल पिरामिड इत्यादि से सुसज्जित करें और समय-समय पर उसे कैंडल्स एवं वाइट लाइट से चार्ज करते रहे

अगर आपको अपने घर में ज्यादा नकारात्मकता नजर आती है और लगता है कि कुछ बाहरी ऊर्जा का असर है तो घर के मेन दरवाजे पर रॉक साल्ट का एक लाइन बनाएं रात को सोते समय और सुबह साफ कर दे ऐसे करने से बाहर की नकारात्मकता घर या ऑफिस में एंटर नहीं करती है

यह कुछ तरीके हमने जाने कैसे हम अपने घर एवं ऑफिस में पॉजिटिविटी रख सकते हैं इसके अलावा अगर आप और इफेक्टिव तरीके अपनाना चाहते हैं तो आप वेबसाइट एवं नंबर के जरिए कांटेक्ट कर सकते हैं

 मोनिका अग्रवाल एक जानीमानी सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर एवं बॉलीवुड न्यूरोलॉजिस्ट एंड इंटरनेशनल स्पेशल गुरु है वह अपनी कंपनी की फाउंडर हैं और आप किसी भी समस्या के लिए उनके साथ अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकते हैं उनकी वेबसाइट एवं नंबर के द्वारा
 www.divinecentre.in
8826826749

मुख्य समाचार