रंगमंच जैसा है जीवन
मनोरंजन समाचार
- पूनम पांडे ने शिल्पा शेट्टी के पति
- फ़ैशन वीक 2018 जिसमे शोस्टापर थी लखनऊ की
- जाने उत्तर प्रदेश की कौन सी लेडी टाप
- अभिनेत्री प्रीना से जाने नेपाली और
- सिमरन' की कहानी कंगना ने नहीं, मैंने
- जाने बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्री अब
- फ़ेसग्रुप के सिंगिंग स्टार सीजन २ गायन
- जानिये कौन सी फ़िल्म अभिनेत्री अब
खेल समाचार
साउथ फ़िल्मो की स्वीट गर्ल प्राची अधिकारी का कहना है कि हम कलाकार रंगमंच पर किसी भी किरदार को बड़ी निष्ठा के साथ अदा करते हैं और हम चाहते हैं कि ज़माना सदियों तक अभिनय को याद रखे उसी तरह यह मनुष्य जीवन भी एक रंगमंच की तरह है इस दुनिया को अगर हम एक रंगमंच की नज़र से देखे तो मंच वही रहता है किरदार बदल जाते हैं हमे अपने सामाजिक जीवन में भी कुछ ऐसा करने की ज़रुरत है कि लोग सदियों सदियों तक हमे याद कर सके और इसके लिए ज़रूरत है कि हम परहित को ध्यान में रखकर समाज के लिए समय समय पर कुछ न कुछ ज़रुर करते रहें
अगर किसी से पूछा जाये की उसके चौथी पुस्त कौन थी शायद कोइ बता पाये क्यों की यह दुनिया सिर्फ़ उन्ही को याद रखती है जो समाजहित के लिए त्याग किया हो ऐसे तो लोग रोज़ पैदा होते हैं और रोज़ मरते हैं लेकिन उनमे से कुछ लोग सदियों के लिए अमर हो जाते हैं और कुछ का पता ही नहीं चलता है
प्राची अधिकारी वैसे तो जनता के बीच में एक अभिनेत्री के रूप में दर्शकों के दिल में राज़ करती हैं लेकिन दूसरी तरफ़ प्राची अधिकारी सामजिक मुद्दों पर मीडीया के सामने बेबाकी से जनहित में पक्ष रखती हैं
एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा की इस मनुष्य जीवन मे सभी लोग कोई न कोई काम करते हैं वैसे ही हम भी अभिनय करते हैं लेकिन दूसरी तरफ़ जो कुछ भी नाम, शौहरत, इज़्ज़त है सब जनता और ईस्वर की बदौलत है इस लिए जनहित का पक्ष रखना भी हम सभी की ज़िम्मेदारी है क्योंकि यह सब चमक धमक तो चन्द्र दिन की है लेकिन जनहित कार्य की वजह से इंसान सदियों तक याद किया जाता है