मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए

10 Jun 2017 09:39:57 AM

मनोरंजन समाचार

खेल समाचार

साफ़्टवेयर इन्जीनियर अनेको पुरुस्कार प्राप्त Cuccio Mrs Beautiful Feet 2017 का खिताब जीती तुहिना मानेद्र से बात चीत के कुछ अंश 

 

मैं तब केवल ५ साल की थी जब मैंने अपने शहर में आयोजित बेबी कांटेस्ट जीता था.पता नहीं क्यों पर बचपन से ही फैशन,मॉडलिंग,एक्टिंग और सिंगिंग का काफी शौक था.पर बिहार में रहकर इस फील्ड में जाने की बात बोलने से भी बहुत डरती थी क्यूंकि पेशे से प्रोफेसर पापा बचपन से ही पढाई को लेकर बहुत कड़े थे ,तो सपने मन में ही रह गए पर मैंने छोटी उम्र में ही ठान लिया था की पहले पेरेंट्स के सपने को पूरी ईमानदारी से पूरा करुँगी फिर खुद के. स्कूल की टॉपर रहकर और बहुत सारे पुरस्कार जीतकर परिवार को हमेशा गौरव महसूस कराया.फिर कोलकाता जाकर इंजीनियरिंग की और पढाई ख़तम होते ही कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सोलूशन्स जैसी बड़ी कंपनी में जॉब लगी.पेरेंट्स का सपना पूरा हो चूका था और सब काफी खुश थे. जॉब के कुछ साल बाद लगा कि अब बचपन में देखे सपने को पूरा करने का वक्त आ गया है पर फिर शादी हो गई.उसके बाद मैं अमेरिका भी चली गई.वहां सेटल्ड हुई पर अभी भी मेरे सपने को लेकर मेरा पैशन कम नहीं हुआ था. मैंने पेजेंट के लिए इंटरव्यूज दिए और फिर बिहार और अमेरिका के तरफ से मेरा चुनाव हुआ. मैं फिनाले के लिए india आई और प्रतियोगिता में Cuccio Mrs Beautiful Feet 2017 का खिताब जीती. बहुत ख़ुशी हुई कि लगभग २० साल पहले स्कूल में जो सपने मैंने देखे थे, वह अब साकार हुआ. अपने शहर कदम रखते ही लोगों का प्यार और सम्मान मिला. शहर में इतिहास बनाने के लिए पुरस्कार भी मिला. जो भी लोग मेरी जीवनी पढ़ रहे हैं , मैं सब से यह बोलना चाहती हूँ कि आप हिम्मत, मेहनत और धीरज रखें तो ज़िन्दगी आपकी मुट्ठी में होगी.

लेख संकलन -सविता सम्बयाल 

मुख्य समाचार