संस्कार और संस्कृति प्रेमी प्राची अधिकारी अभिनय में" स्वीट गर्ल "

02 Apr 2017 11:56:11 AM

मनोरंजन समाचार

खेल समाचार

मुझे न तो तमिल आती थी और न ही तेलुगु, पर पर्दे पर दिखने का शौक स्कूल के वक्त से था. सिनेमा हॉल में मैं जब भी जाती तो हिरोइनों को एक्टिंग करते देख खुद को उस सीन में रखकर ख्वाब देखा करती थी. ये कहना है हल्द्वानी की बेटी प्राची अधिकारी का. दमदार एक्टिंग और ग्लैमरस रोल्स की कॉकटेल प्राची दक्षिण भारतीय फिल्मों में चर्चित होती जा रही हैं. प्राची का कहना है कि भोजपुरी सिनेमा की कई बड़ी फिल्मों में उनकी बात चल रही है और जल्द ही वे भोजपुरी सिनेमा में भी अपने कदम रखेंगी. प्राची का कहना है कि मैं असल जिंदगी में बहुत बोल्ड हूं. इसीलिए पर्दे पर सीधी-सादी लड़की का किरदार निभाना ज्यादा पसंद करती हूं.
प्राची के फिल्मी करियर की शुरुआत सीधी-सादी लड़की के किरदार के तौर पर ही हुई थी, लेकिन डिमांड पर उन्होंने कई ग्लैमरस किरदारों को भी पर्दे पर निभाया है. इन किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है. उनकी पहली फिल्म 'दोषी' है. उसके बाद एक-एक कर उन्होंने चौदह फिल्में साइन की. अभी तक प्राची के 14 तमिल और तेलुगु फिल्म आ चुकी है, और कई पर काम कर रही है. अरोकोणण काफी चर्चित रहा.
प्राची दर्शकों के बीच में स्वीट गर्ल्स के नाम से चर्चित हैं प्राची बताती हैं कि अभिनय के समय तो किरदार में खो जाना ठीक है लेकिन हमे ज़मीनी रूप से अपनी संस्कृति और संस्कार को कभी नहीं भूलना चाहिए क्योकि बिना संस्कार के व्यक्ति पशु से ज़्यादा कुछ नहीं प्राची को अभिनय के साथ खाली समय मे गरीब, शोषित की सेवा और जीवो से प्रेम उनके वास्तविक जीवन की हिरोइन को भी साफ़ साफ़ झलकाता है प्राची ने कहा कि वह संगर्ष और सफ़लता के मामले में उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी से बहुत प्राभावित हैं जीवन मे अपने दम पर संगर्ष से कुछ बनने की सीख अगर लेनी है तो योगी आदित्य नाथ से लेनी चाहिए जिन्होने धर्म और आस्था को लेकर और ज़मीनी संगर्ष कर आज उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की राह पर ले जाने के लिए तत्पर हैं उन्होने कहा की योगी आदित्य नाथ एक ऐसे नेता हैं जो उत्तर प्रदेश को निसन्देह विकास के पथ पर अग्रसर करने मे कोई कसर नहीं रखेगे 

 

मुख्य समाचार