कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती
मनोरंजन समाचार
- पूनम पांडे ने शिल्पा शेट्टी के पति
- फ़ैशन वीक 2018 जिसमे शोस्टापर थी लखनऊ की
- जाने उत्तर प्रदेश की कौन सी लेडी टाप
- अभिनेत्री प्रीना से जाने नेपाली और
- सिमरन' की कहानी कंगना ने नहीं, मैंने
- जाने बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्री अब
- फ़ेसग्रुप के सिंगिंग स्टार सीजन २ गायन
- जानिये कौन सी फ़िल्म अभिनेत्री अब
खेल समाचार
कहते हैं जहां चाह, वहा राह इसी वाक्य को सच कर दिखाया एक व्यक्तिव ने मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ़ सब्स्टानस व फ़्री लान्सर कार्पोरेट ट्रेनर निधि पुरानिक से बात चीत के कुछ अंश
निधि कहती हैं जिस प्रकार हर एक का सपना समाज मे अपने आप को साबित करना होता है उसी प्रकार मै भी दुनिया के सामने अपने आप को एक सफ़ल और आत्मनिर्भर महिला के तौर पर साबित करना चाह्ती थी
मैं मुंबई की रहने वाली हू शुरूवात से ही मुझे राष्ट्रीय स्तर पर कुछ करने का शौक और कुछ अलग करने की ख्वाहिस थी फिर जैसे जैसे बड़ी हुई मेरा सपना वक़्त के साथ धुधला होता चला गया शिक्षा खत्म करके नौकरी करने लगी और शादी के बाद बेटी और सधारण सी जिंदगी बेटी होने के बाद अमिटी युनिवर्सिटी की नौकरी छोड़नी पड़ी और दिल मे खालीपन ऐसा लगता था की कोई सपना अधूरा रह गया फिर एक दिन मेरी आत्मा ने आवाज़ दी की अभी भी मै कुछ कर सकती हू और मैने मिसेज इंडिया क्वीन आफ़ सब्स्टानस में अरज़ी डाली और मेरा फ़र्स्ट राउंड क्लियर हो गया इस राउंड की पहली सीडी पार कर लेने पर मेरा खोया आत्म विश्वास सातवे आसमान पर पहुंच गया धीरे धीरे कठिन मेहनत और लगन से सारे राउंड क्लियर हो गये सभी राउंड बहुत ही कठिन थे लेकिन खुद पर मैने पूरा भरोसा रखा और ईश्वर के आशीर्वाद से मुझे "बेस्ट गाउन " का टाइटल मिला मेरे धुधले सपने को एक साफ़ तसवीर दिख गयी और मेरे दिल में खालीपन की जो जगह थी उसे भरने और कुछ कर गुजरने के शौक को एक दिसा मिल गयी
मैं आपके पोर्टल के माध्यम से सभी महिलाओं को एक संदेश देना चाह्ती हू कभी भी खुद पर विश्वास करना न छोडे कितना भी अंधकार हो आप अपना हौसला बनाये रखें और एक सन्देश खास house wifes के लिए शादी या बेटा, बेटी हो जाने के बाद भी अपने सपने को खोने न दे बल्कि सामने आयी चुनौती से लड़े एक दिन बेटा और बेटी को भी आप पर गर्व होगा
लहरो से डरकर नैय्या पार नहीं होती
कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती