जाने एक ऐसी ऊर्जा के बारे में जो आपके जीवन को बदल देगी

17 Jun 2017 15:46:10 PM

मनोरंजन समाचार

खेल समाचार

रेकी क्या है और इसे कैसे सीखें ?

रेकी एक जापान की टेक्निक है जोकि उर्जा द्वारा समस्या का समाधान करती है चलिए थोड़ा सा इसे और डिटेल में जानते हैं रे का मतलब है ब्रह्मांड एवं की का मतलब है ऊर्जा. रेकी का अर्थ हुआ ब्रह्मांड में मिलने वाली अनलिमिटेड ऊर्जा.
हमारी ह्यूमन बॉडी इन पांच तत्वों से बनी है और यह पांच तत्व ऊर्जा पर जीवित रहते हैं अगर ऊर्जा कम हो तो हम अपना जीवन सुचारु रुप से नहीं चला पाते या ज्यादा ऊर्जा कम होने पर नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है नेचुरल सोर्सेज ऑफ एनर्जी है खाना-पीना पानी हवा इत्यादि मगर आज के टाइम में जहां एक तरफ यह सभी दूषित है दूसरी तरफ हमारा लाइफस्टाइल ज्यादा ऊर्जा मांगता है जिसकी वजह से लाइफ में स्ट्रेस बीमारियां रिलेशनशिप प्रॉब्लम मनी प्रॉब्लम इत्यादि बढ़ती जा रही हैं.
अब अगर हम इस ऊर्जा की पूर्ति अपने शरीर में कर ले तो हमारी आधी समस्याएं हल हो जाएंगी इसका एक बहुत आसान तरीका है रेकी. 
यह एक पॉजिटिव एनर्जी है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है इसके केवल और केवल फायदे हैं इसे सीखने के बाद स्वास्थ्य संबंधी परिवार संबंधी पैसे संबंधी सब तरह की समस्याओं का हल हो सकता है.
इसका विज्ञानिक कारण यह है कि जैसे ही हमारे शरीर में उर्जा का प्रभाव सही मात्रा में होता है हमें कार्य करने की शक्ति मिलती है उसकी शक्ति की कमी की वजह से हमें समस्याएं आई उसे शक्ति की पूर्ति से हमें सलूशन भी मिल जाते हैं.
हमारी जिंदगी में जो भी इवेंट होते हैं वह हमारे अवचेतन मन में बस जाते हैं रेकी हीलिंग से अवचेतन मन में नेगेटिव ऊर्जा रिप्लेस होकर पॉजिटिव ऊर्जा हरि जाती है जिससे हमारे जीवन में पॉजिटिविटी और समृद्धि आती है.
यह जरूरी है कि इसे किसी रेकी मास्टर से ही सीखा जाए क्योंकि जब तक इसका इनिशियल नहीं मिलता तब तक वह उर्जा हाथों में प्रवाह नहीं होती.
तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी जिंदगी में पॉजिटिविटी आए और समस्याओं का अंत हो तो आप ही देखी सीख सकते हैं.
मोनिका अग्रवाल एक इंटरनेशनल रेकी ग्रांड मास्टर है एवं स्प्रिचुअल गुरु है जो कि ऑनलाइन Skype एवं वैशाली सेंटर पर देखी सिखाती है आप उनसे उनके वेबसाइट एवं नंबर के जरिए क्लास बुक करा सकते हैं उनके बारे में और जानने के लिए आप वेब साइट विजिट कीजिए.
www.divinecentre.in
8826826749

मुख्य समाचार