इरादे बुलन्द हो तो मंजिल आसान हो जाती है

24 Jun 2017 17:51:44 PM

मनोरंजन समाचार

खेल समाचार

एक सफ़ल यू टूबर, एन्कर, आर. जे, कोरियोग्राफर, स्टाइल टिप्स व एक पत्रिका की सम्पादक पायल पोकरना से बात चीत के कुछ अंश 

किसी भी पथ पर चलने से पहले यदि इरादे बुलन्द हो तो कार्य का मज़ा कुछ और होता है. मैने एम काम और बी. ए.  संगीत मे किया. मैने अचानक यह महसूस किया की जीवन कुछ नया करने के लिए उम्र कोई बन्धन नहीं है 30-40 की उम्र में कुछ करना अनुभव के साथ एक अलग मुकाम हासिल किया जा सकता है. इन्ही सब सोच के साथ मैने अपने जीवन की नई शुरुआत की और उसी सुरुवात के फ़लस्वरूप आज मै एक सफ़ल यू टूबर, एन्कर, आर. जे, कोरियोग्राफर, स्टाइल टिप्स व एक पत्रिका की सम्पादक भी हू. मैने लाइफ़स्टाइल मैनेजमेंट एड्वाइजर कोर्स भी किया. लोग मेरे हेल्थ, डाइट, फ़िट्नेस और फ़ैशन के टिप्स यू ट्यूब पर बहुत पसन्द करते हैं. लाइफ़ स्टाइल में ब्यूटी और फ़िट्नेस प्रकाशित कर जनता का अधिक से अधिक प्यार मिल रहा है. प्रति बुद्धवार को लोग मुझे रेडियो सिटी पर सुनते हैं और उनसे मिल रहे प्यार की मैं हृदय से आभारी हूं. मैने अपनी ब्यूटीफ़ुल फ़ैशन एंड लाइफ़ स्टाइल ई पत्रिका भी शुरू की है इसके अतिरिक्त मैं अन्य पत्र पत्रिकाओ में लाइफ़स्टाइल टिप्स लिखती हू. मै एक ई पत्रिका "द कम्पलीट वुमन "की कवर गर्ल भी रह चुकी हू .मेरी इच्छाशक्ति और समर्पण ने आज मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया है जहाँ लोग मुझे दिल से सम्मान और मंच पर सम्मान दिलाया है 
फ़ैशन कोरियोग्राफर के रूप में मैने कयी बड़े डिजायनर्स के साथ काम किया, लकमे फ़ैशन वीक उनमे से एक है. मैं बालीवुड के फ़ैशन शो मे भी कोरियोग्राफ़ी करती हू. मै अपने भी शो करके नयी नयी माँडल रैम्प पर उतारती हू. इस समय मैं एक डाक्यूमेन्ट्री मूवी ,वेब सिरीज़ पर काम कर रही हू. यह मेरे लिए बड़ा सौभाग्य का विषय रहा की मैने "प्राइड ऑफ़ इंडिया "शो जज किया जहाँ पूरे भारत से लोग सहभागी होते हैं. 
इस सफ़र में मुझे हस्ताक्षर सेल्फ़ मेड दिवा.,गौरव सम्मान, स्टार ऑफ़ द शो, प्रेस्टीजियस सम्मान से नवाज़ा गया है. आप सभी लोगों के प्यार और सम्मान को मै हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. मैं आपके अखबार को हार्दिक बधाई देती हू कि यह समाज के रियल हीरोज और हीरोइन को प्रकाशित कर रहा है

मुख्य समाचार