संघर्ष और समाजसेवा की मिसाल सबा युनुस
मनोरंजन समाचार
- पूनम पांडे ने शिल्पा शेट्टी के पति
- फ़ैशन वीक 2018 जिसमे शोस्टापर थी लखनऊ की
- जाने उत्तर प्रदेश की कौन सी लेडी टाप
- अभिनेत्री प्रीना से जाने नेपाली और
- सिमरन' की कहानी कंगना ने नहीं, मैंने
- जाने बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्री अब
- फ़ेसग्रुप के सिंगिंग स्टार सीजन २ गायन
- जानिये कौन सी फ़िल्म अभिनेत्री अब
खेल समाचार
कानपूर जैसे छोटे शहर के एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में जन्मने वाली सबा यूनुस ने समाज में अपनी पहचान स्वयं कठिन परिश्रम के बल पर बनाई।
पढ़ाई में अत्यधिक रूचि रखने वालि सबा ने स्नातक करने के बाद इंग्लिश की tuition पढ़ा कर अपनी आगे की शिक्षा की फी स्वयं भरकर समाजशास्त्र से MA किया व उसके बाडी MPhil व Ph.D की डिग्री प्राप्त की व English Literature में Double MA भी किया और LLB करके वकालत भी प्रथम डिवीज़न से पूरी की।
शिक्षा के दौरान self study करके Graphic Designing व WebDesigning में महारत हासिल की व DG कॉलेज कानपूर में PartTime Computer Faculty नियुक्त हो गयी।
बाद में शिक्षा पूर्ण होने पर महिलामाहविद्यालय डिग्री कॉलेज कानपूर में समाजशास्त्र की प्रवक्ता नियुक्त हो गयी।
हमेशा से गरीबो और ज़रूरतमंदो के लिए कुछ करने का जज्बा रखे सबा 2011 में समाज सेवा से जुडी और अन्ना हजारे की anti corruption मुहीम को कानपुर में ऊचाई तक पहुँचाया और Hate corruption मुहीम चला कर तकरीबन 1000 युवाओं को भर्ष्टाचार के विरोध में शपथ भी दिलाई।
इसी सामाजिक जागरूकता हेतु माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी द्वारा सम्मान भी प्राप्त हुआ।
2012 में Rotary club की charter सदस्य बनी और समाज की समस्याओं पर जैम कर काम किया।
2013 में innerwheel क्लब विदुषी की चार्टर अध्यक्ष बनी और बालशिक्षा व charity से सम्बंधित अनेक सामाजिक कार्य किये।
रोटरी International literacy mission dwara सम्मान भी प्राप्त हुआ।
2015 में बुध्धिजिवियो का एक समूह बना कर अपनी NGO शुरू की #ताबीर_फाउंडेशन जिसके अंतर्गत #महिला_सशक्तिकरण #चाइल्ड_एजुकेशन और #पर्यावरण_सुरक्षा पर कार्य कर रही हैं।
शिक्षा और शोध में अत्यधिक रूचि रखने वाली डा सबा यूनुस के अनेको शोध पत्र अंतर राष्ट्रिय व राष्ट्रीय शोध जर्नल्स में पब्लिश हो चुके है। युवा आत्महत्या पर डा सबा यूनुस की किताब जर्मनी के पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की जा चुकी है।
अंतर राष्ट्रीय कान्फ्रेन्सो में डा सबा विश्व के तमाम देशो में (अमेरिका,लन्दन, इस्तांबुल, दुबई, मलेशिया, इंडोनेशिया आदि) में मुख्य वक्ता के तौर पर जा कर विश्व शान्ति , विश्व धर्म व महिला सशक्ति करण पर अपने विचार व्यक्त करके आई हैं जिन्हें विश्व भर के शिक्षाविदो ने खूब सराहा।
सामाजिक चिंतन को कविता के माध्यम से भी व्यक्त करने में पारंगत डा सबा युनुस की कविताओं को Internet पर पढने वालो की एक बड़ी तादाद है।
समाज के लिए पूरी तरह से डेडिकेटेड डा सबा यूनुस ब्लॉग भी लिखती हैं।
वर्तमान में डा सबा अनेक अंतर्राष्ट्रीय शोध कमिटी की सदस्य भी है और अनेक संस्थाओं द्वारा सामाजिक व लेखन कार्य हेतु सम्मान भी प्राप्त कर चुकी हैं।