वो शौर्य भगत कहलाता है।
मनोरंजन समाचार
- पूनम पांडे ने शिल्पा शेट्टी के पति
- फ़ैशन वीक 2018 जिसमे शोस्टापर थी लखनऊ की
- जाने उत्तर प्रदेश की कौन सी लेडी टाप
- अभिनेत्री प्रीना से जाने नेपाली और
- सिमरन' की कहानी कंगना ने नहीं, मैंने
- जाने बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्री अब
- फ़ेसग्रुप के सिंगिंग स्टार सीजन २ गायन
- जानिये कौन सी फ़िल्म अभिनेत्री अब
खेल समाचार
उन्हें यह फ़िक्र है हरदम, नयी तर्ज़-ए-ज़फ़ा क्या है? हमें यह शौक है देखें, सितम की इन्तहा क्या है?
इस लाईन से भगत सिंह के दीवानगी का अन्दाजा लगाया जा सकता है । शहीद दिवस पर अमर शहीदों को कोटिशः नमन् , हम सभी भारतवासी उनके कर्जदार हैं ।
वो वीर भगत कहलाता है
इक्कीस बसंत में हर युवा ,प्रेम के वश हो ही जाता है।
जो माँ भारती से इश्क़ में डूबा आकंठ,भगत वो ही कहलाता है।
जिसने आगाज किया हो,एक नए दौर के सृजन का
वो सर पर कफन बाँधने वाला,शहीदे आजम कहलाता है।
हर माँ का सपना हो गया वो, हर बाप का गुरूर बन गया था वो
जो सर पर कफन बाँध मुस्काया, वो शौर्य भगत कहलाता है।
इश्क़ वतन से टूट कर किया हो जिसने,चूम फाँसी गले लगाई हो।
ऐसे वीर की शहादत के क्या कहने,जिससे सत्ता भी थर्राई हो
रंग बसन्ती चोले वाला,जिसकी पगड़ी बन गाता हो
राजगुरु ,सुखदेव संग चले मतवालों का टोला था।
माँ भारती की लाज रखकर,मिट जाने वाला वो वीर भगत कहलाता है।
(नीलिमा ठाकुर)