असफ़लता का स्वागत, सफ़लता का मार्ग 

02 May 2017 19:23:59 PM

मनोरंजन समाचार

खेल समाचार

"BEING ALIVE" की संस्थापक शालिनी जुनेजा, कार्पोरेट ट्रेनर, रिलेशनशिप कन्सलटेन्ट, यूथ काउन्सलर व मोटीवेशनल स्पीकर जो की मूल रूप से आगरा की रहने वाली हैं और इनका जन्म और शिक्षा आगरा में हुई अब वह दिल्ली में रह्कर हज़ारो लोगों को सफ़ल जीवन और जीवन मूल्य का संदेश दे रही हैं शालिनी जुनेजा विगत 15 वर्ष से शिक्षा और ट्रेनिग के माध्यम से लोगों को सेवा कर रही हैं 
शिक्षक, विद्यार्थी, युवा व अन्य प्रोफ़ेसनल को वर्कशाप, सेमिनार, सेसन्स के माध्यम से ट्रेनिग प्रदान करती हैं 
खास तौर पर शालिनी युवा वर्ग को सकारात्मक दृष्टिकोड अपनाने एवम सफ़लता का मार्ग प्रशस्त करने हेतु प्रशिक्षित करती हैं 
शालिनी कहती हैं की युवा समाज को नयी सोच, नया नज़रिया प्रदान करने में बड़ी भूमिका निभाता है ऐसे में युवा वर्ग के अन्दर समाज हित, सकारात्मक सोच, सामाजिक मूल्यों, चरित्र निर्माण, व नेतृत्व शक्ति होना अति आवश्यक है 
शालिनी जुनेज़ा भारत की मोटीवेशनल जगत की एक जानी मानी हस्ती हैं इन्होंने अपने वर्कशाप, सेमिनार, सेसन्स, के माध्यम से हज़ारो लोगों को सफ़लता के शिखर तक पहुंचाने मे अपना अमूल्य योगदान दिया है 
शालिनी कहती हैं की सफ़लता उसी व्यक्ति को मिल सकती है जो असफ़लता को स्वीकार करने की क्षमता रखता है जो व्यक्ति असफ़लता का भय मन मे रखेगा वह एक दम उसी प्रकार से होता है जैसे बड़ी से बड़ी नाव को एक छोटा सा छेद डुबा देता है हमारा नज़रिया सकारात्मक, दिशा स्पष्ट और सकारात्मक सोच सफ़लता के लिये अति आवश्यक है 
         

 

मुख्य समाचार