तीन साल की स्वरा के कारनामे जानकर आप भी हो जायेगे दंग

28 Apr 2017 20:03:16 PM

मनोरंजन समाचार

खेल समाचार

मेरी नन्ही परी स्वरा की कहानी : उसकी माँ की जबानी 
मेरी स्वरा मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत स्वर है / स्वरा के जन्म ने ना सिर्फ मुझे माँ होने की अनुभूति दी, वरन मुझे एक गौरवांन्वित माँ होने का एहसास भी दिया / मेरी नन्ही परी कब मेरी गोद से उतरकर पूरे लखनऊ में अपने नृत्य और संस्कृत श्लोक के उच्चारण से अपना प्रभाव छोड़ने लगी, मुझे पता ही नहीं लगा / एकाएक जब तालियों की गडगडाहट हुई, और मेरी नन्ही परी स्टेज के बीच में खड़ी अपनी नृत्य प्रस्तुति के लिए बधाइया और तरीफे पा रही थी, तो मानो मेरे भगवान ने मुझे स्वयं आकर जाग्रत कर दिया , और मेरे कानो में आकर चुपके से कहा हो देख मेने अपनी सबसे सुन्दर संरचना तुम्हारी गोद में डाल दिया है 
मेरी नन्ही परी की कुछ उपलब्धिया: स्वरा त्रिपाठी हार्ट एंड सौल नामक डास अकादमी की छात्रा है / ये बचपन से इसी डांस अकादमी  से ककत्थक की शिक्षा ले रही है / स्वरा त्रिपाठी एक गैर सरकारी संस्थान नीलान्क्रति  की ब्रांड एंबेसडर है जोकि पेपर ज्वेलरी बनाती है एवं गरीब बच्चो के लिए काम करती है स्वरा ने कई नृत्य प्रतियोगिताओ में भाग लिया है एवं विजेता रही है / ये दो सौ से ज्यादा स्टेज शो कर चुकी है /

इनकी और मुख्य ख्यातिया निम्नवत हैं :
स्वरा को यूपी बाल रत्न से सम्मानित किया गया हैं
स्वरा को शान-ए-उत्तर प्रदेश से भी सम्मानित किया गया है / 
स्वरा को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है /
स्वरा को कान्यकुब्ज ब्राह्मण सम्मेलन में भी सम्मानित किया गया है
स्वरा को SR GLOBAL INSTITUTE में भी सम्मानित किया गया है /
स्वरा को लखनऊ महोत्सव में भी अपना जलवा बिखेरने का मौका मिला 
राष्ट्रीय संस्थान कानपुर  में भी स्वरा ने अपना एवं सम्मानित की गई /

उपलब्धिया :- स्वरा त्रिपाठी ने अपना पहला शो ढेड साल की अवस्था में Indian instltute of sugarcane research,लखनऊ में अपनी पहला स्टेज शो किया उसके बाद इनका सिलेवार नृत्य प्रदर्शन होता रहा है / स्वरा ने NINAD  SANSKRITIC SANSTHAN,BHARDWAJ FOUNDATION  के लिए भी कई प्रदर्शन किए है , ये नवरात्री में भी कई प्रतियोगिताओ में भाग ले चुकी है एवं विजेता भी रही हैं ये UMA NATH BALI PREKSHA GRIH, SANGEET NATYA ACADMEY, RASHTRIYA ABHILEKHAGAR में भी अपने प्रदर्शन दे चुकी है / इस वर्ष छठ पूजा कई अवसर पर स्वरा ने मालिनी अवस्थी जी कई साथ भी लक्ष्मण मेला ग्राउंड में अपने नृत्य केआई छटा बिखेरी है / ये सनातन महासभा द्वारा आयोजित माँ गोमती की आरती में भी अपना हर माह प्रदर्शन देती है, जहा इनको वृषभान की लल्ली नामक उपाधि दी गई है / स्वरा को इस वर्ष UP PRATIBHA  BAL RATAN SAMMAN  से भी सम्मानित किया गया है / इस वर्ष इन्होने UP MAHOTSAV,KHADI MAHOTSV,UTRAYNI में अपने स्टेज शो देकर लोगो के दिलो में एक अलग सी पहचान बना ली है / अभी हाल में स्वरा ने संगीत नाट्य अकादमी  में अपना प्रदर्शन दिया है /
मै ईश्वर का बहुत धन्यवाद देती हू ,की मेरी गोद में स्वरा जैसा अमूल्य रत्ना दिया है /

मुख्य समाचार