2मई को टैलेंट उत्सव 2017 का आयोजन
मनोरंजन समाचार
- पूनम पांडे ने शिल्पा शेट्टी के पति
- फ़ैशन वीक 2018 जिसमे शोस्टापर थी लखनऊ की
- जाने उत्तर प्रदेश की कौन सी लेडी टाप
- अभिनेत्री प्रीना से जाने नेपाली और
- सिमरन' की कहानी कंगना ने नहीं, मैंने
- जाने बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्री अब
- फ़ेसग्रुप के सिंगिंग स्टार सीजन २ गायन
- जानिये कौन सी फ़िल्म अभिनेत्री अब
खेल समाचार
अंश वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी टैलेंट उत्सव 2017 का आयोजन राय उमानाथ बलि प्रेक्षागृह में 2 मई 2017 से 4 मई 2017 तक किया जा रहा है । इसमें डांस का महा संग्राम 2 मई 2017 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा । इसमें लखनऊ के धुरंधर लोग भाग लेने व अपनी प्रतिभा को आप लोगो के सामने लाएंगे ।
3 मई 2017 को लखनऊ के हास्यत्मक ड्रामा में रूचि रखने वाले बच्चे व व्यस्क भी अपनी प्रतिभा का लोहा मंवायेंगे और 3 साल से 8 साल के बच्चों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा से सबका मन बहलाएंगे । व डांस प्रतिभागियों के विजेताओं को दोपहर 3 बजे से पुरस्कृत किया जाएगा और 4 मई को लज़्ज़त-ए-लखनऊ की प्रतियोगिता होगी इसमें लखनऊ वासी अवध की कोई एक डिश बनाकर लाएंगे और माहोल को खुश नुमा करेंगे । 3 मई 2017 को ही कक्षा 9 से कक्षा 12 के बच्चों के लिए पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन है । जिसमे बच्चे अपना हुनर दिखाएंगे । बच्चो को संस्था से शीट दी जायेगी और बाकी पोस्टर मेकिंग की सामग्री लानी है । एवं चित्र कला प्रतियोगिता होगी जिसमें 5 से 14 साल तक के विद्यार्थी ही भाग लेंगे ।
और 4 मई को हमारी संस्था अंश वेलफेयर फाउंडेशन अपनी हैंडी क्राफ्ट की यूनिट के साथ महिलाओं को रोजगार देने व आत्म निर्भर बंनाने हेतु हैंडी क्राफ्ट और कपड़ो के क्षेत्र में अपना ब्रांड अंश हैंडी क्राफ्ट स्टूडियो (AHS )लॉन्च कर रही है । फैशन शो में महिलाएं AHS के परिधानों में नज़र आएगी ।
4 मई को भी शाम 5 बजे पुरस्कृत वितरण होगा । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रोज दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा ।
अतः आप से अनुरोध है कि इस अवसर पर हमारे कार्यक्रम में अपने छायाकार व पत्रकार को भेजने का कष्ट करें व अपने अखबार में प्रकाशित करने का कष्ट करे । संस्था आपकी सदा आभारी रहेगी ।
धन्यवाद
श्रद्धा सक्सेना
संस्थापक/ अध्यक्ष
अंश वेलफेयर फाउंडेशन
7905191568, 9696438928