टैलेन्ट उत्सव 2017 का ज़बरदस्त आगाज़
मनोरंजन समाचार
- पूनम पांडे ने शिल्पा शेट्टी के पति
- फ़ैशन वीक 2018 जिसमे शोस्टापर थी लखनऊ की
- जाने उत्तर प्रदेश की कौन सी लेडी टाप
- अभिनेत्री प्रीना से जाने नेपाली और
- सिमरन' की कहानी कंगना ने नहीं, मैंने
- जाने बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्री अब
- फ़ेसग्रुप के सिंगिंग स्टार सीजन २ गायन
- जानिये कौन सी फ़िल्म अभिनेत्री अब
खेल समाचार
अंश वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी टैलेंट उत्सव 2017 का आयोजन राय उमानाथ बलि प्रेक्षागृह में 2 मई 2017 से 4 मई 2017 को किया जा रहा है । इसमें हमारे magazine partner गृह शोभा ।
Digital media partner- Dainik Bhasker.com,
Wellness partner - VLCC,
Supported by EMPOWER UP
association with..
सरल केअर फाउंडेशन,
चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन,
रामेश्वरी जगदीश योगक्षेम बक्शी का तालाब,CIVIL DEFENCE, RAJ & RAJ RESTAURANT, RHYTHEM DANCE FACTORYPRISHA INVESTMENTS, FIGO DANCE CREW, MAMTA BOUTIQUE, LOK UNNATI SAMITI है। इसमें डांस का महा संग्राम 2 मई 2017 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा । इसमें लखनऊ के धुरंधर लोग भाग लेने व अपनी प्रतिभा को आपलोगो के सामने लाएंगे ।
3 मई 2017 को लखनऊ के हास्यत्मक ड्रामा में रूचि रखने वाले बच्चे व व्यस्क भी अपनी प्रतिभा का लोहा मंवायेंगे और 3 साल से 8 साल के बच्चों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा से सबका मन बहलाएंगे । 3 मई 2017 को कक्षा 9 से कक्षा 12 के बच्चों के लिए पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन सुमन सौरभ की तरफ से किया जाएगा। जिसमे बच्चे अपना हुनर दिखाएंगे । बच्चो को संस्था से शीट दी जायेगी और बाकी पोस्टर मेकिंग की सामग्री लानी है ।
एवः drawing competition champak की तरफ से 5 से 14 साल तक के.student participate karenge
साथ ही 4 मई को हमारी संस्था अंश वेलफेयर फाउंडेशन अपनी हैंडी क्राफ्ट की यूनिट के साथ महिलाओं को रोजगार देने व आत्म निर्भर बंनाने हेतु हैंडी क्राफ्ट और कपड़ो के क्षेत्र में अपना ब्रांड अंश हैंडी क्राफ्ट स्टूडियो (AHS )लॉन्च कर रही है । फैशन शो में महिलाएं AHS के परिधानों में नज़र आएगी । सभी से आग्रह है इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें । और ये तीन दिन खुशनुमा और यादगार बना जाए सभी के लिए ।
आप की उपस्थिति हमारे साथ बच्चों का भी उत्साह बढाएगी