टैलेन्ट उत्सव 2017 का ज़बरदस्त आगाज़

03 May 2017 11:40:11 AM

मनोरंजन समाचार

खेल समाचार


अंश वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी टैलेंट उत्सव 2017  का आयोजन राय उमानाथ बलि प्रेक्षागृह में 2 मई 2017 से 4 मई 2017 को किया जा रहा है । इसमें हमारे magazine partner गृह शोभा ।
Digital media partner- Dainik Bhasker.com,
Wellness partner - VLCC,
Supported by EMPOWER UP
association  with..
सरल केअर फाउंडेशन,
चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन,
रामेश्वरी जगदीश योगक्षेम बक्शी का तालाब,CIVIL DEFENCE,  RAJ & RAJ RESTAURANT,  RHYTHEM DANCE FACTORYPRISHA INVESTMENTS, FIGO DANCE CREW, MAMTA BOUTIQUE,  LOK UNNATI SAMIT
I  है। इसमें डांस का महा संग्राम 2 मई 2017 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा । इसमें लखनऊ के धुरंधर लोग भाग लेने व अपनी प्रतिभा को आपलोगो के सामने लाएंगे ।
3 मई 2017 को लखनऊ के हास्यत्मक ड्रामा में रूचि रखने वाले बच्चे व व्यस्क भी अपनी प्रतिभा का लोहा मंवायेंगे और 3 साल से 8 साल के बच्चों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा से सबका मन बहलाएंगे । 3 मई 2017 को कक्षा 9  से कक्षा 12 के बच्चों के लिए पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन सुमन सौरभ की तरफ से किया जाएगा। जिसमे बच्चे अपना हुनर दिखाएंगे । बच्चो को संस्था से शीट दी जायेगी और बाकी पोस्टर मेकिंग की सामग्री लानी है । 
एवः drawing competition champak की तरफ से 5 से 14 साल तक के.student  participate  karenge
 साथ ही 4 मई को हमारी संस्था अंश वेलफेयर फाउंडेशन अपनी हैंडी क्राफ्ट की यूनिट के साथ महिलाओं को रोजगार देने व आत्म निर्भर बंनाने हेतु हैंडी क्राफ्ट और कपड़ो के क्षेत्र में अपना ब्रांड अंश हैंडी क्राफ्ट स्टूडियो (AHS )लॉन्च कर रही है । फैशन शो में महिलाएं AHS के परिधानों में नज़र आएगी । सभी से आग्रह है इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें । और ये तीन दिन खुशनुमा और यादगार बना जाए सभी के लिए ।
आप की उपस्थिति हमारे साथ बच्चों का भी उत्साह बढाएगी 

मुख्य समाचार