गरीब बच्चो की सेवा से मिलता है ईस्वर का आशीर्वाद

30 Apr 2017 16:45:50 PM

मनोरंजन समाचार

खेल समाचार

अन्दाज़ ए लखनऊ की संस्थापक शिल्पी पहवा जो की वरिष्ठ समाजसेविका हैं और इन् दिनो गरीब बालक एवम बालिकाओ को विभिन्न लोगों के सहयोग के माध्यम से गरीब बच्चो को किताबे, कापी, खेल के सामान उप्लब्ध कराकर इन बच्चो के होठो पर मुसकान बिखेर रही हैं 
अन्दाज़ ए लखनऊ के आज के कार्यक्रम मे निराला नगर, चाँद गंज, सराये आदि आस पास के विद्यालय के लगभग 400 बच्चों को खिलौना, कापी, किताब टिफ़िन्,वितरित किया गया 
शिल्पी पहवा प्रति दिन लोगों से मिलकर फोन पर बात करके कही से किताब कही से खिलौने आदि एकत्र करती रही और फिर इस मेहनत को मिल गयी मन्ज़िल 
इस मौके पर शिल्पी पहवा ने कहा की एक ही उमर में एक बालक खिलौने बेचकर रोजी रोटी कमाता है और दूसरा आप उसी उमर में उन्ही खिलौने के साथ खेलता है जबकि उस बालक को भी खिलौने खेलने का अधिकार है ऐसे में हम सभी लोगों का कर्तव्य है की हम सब लोग मिलकर इन बालक एवम बालिकाओ के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करें और जब मैं इन आँखों में खुशी की चमक देखती हूं तो ऐसा लगता है कि ईस्वर की पूजा हो गयी और वह मुस्कराकर आशिर्वाद  दे रहा है 
कहते हैं सो गये गरीब बच्चे यह सोचकर 
की फ़रिश्ते आयेगे ख्वाबो में रोटिया लेकर 

उन्होने कहा की हम इन आँखों में खुशी लाने के लिए अपने स्तर से जो कर पा रहे हैं करेगे और लोगों को इन बच्चो के भविष्य को सुन्दर, स्वस्थ बनाने के लिए सहयोग हेतु अभिनंदन करते हैं 
कार्यक्रम के इस शुभ अवसर पर सभी विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक, सहयोग मे सना खान, मुश्कान खान, शालिनी गौड़, अभय आदि लोगों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की 

मुख्य समाचार