नुक्कड़ नाटक के साथ ही शुरू हुआ अंश वेलफेयर फाउंडेशन का विश्व तंबाकू निषेध सप्ताह । 

25 May 2017 20:49:53 PM

मनोरंजन समाचार

खेल समाचार

 तम्बाकू का सेवन फैशन में आ गया है इसमें युवा वर्ग से प्रौढ़ वर्ग क्या महिला क्या पुरुष सभी लिप्त है। और इसका दुष प्रभाव व्यकिगत के साथ समाज पर पड़ रहा है ।  अत्यधिक तम्बाकू सेवन को देखते आज से हमारी संस्था अंश वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में ,राज्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ०प्र० भी जुड़ी है, आज बख्शी का तालाब  के एस०आर०ग्लोबल स्कूल में तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बच्चो को बताया। व संगोश्ठी भी आयोजित की गई।
आज के मुख्य अतिथि श्री सतीश त्रिपाठी (नोडल अफसर तंबाकू निषेध नियंत्रण प्रोग्राम उत्तर प्रदेश) नागेंद्र सिंह चौहान जी के द्वारा तंबाकू की खेती उसके नुकसान के बारे में बताया गया । बच्चों ने ड्राइंग व स्लोगन के ज़रिये तंबाकू निषेध जा मैसेज दिए। नुक्कड़ नाटक figo dance crew  के कलाकारों ने choreographer वासु कुमार के निर्देशन में प्रस्तुत किया।
 एस आर ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल सीके ओझा ने सेमिनार के दौरान सभी स्वंयसेवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
हमारे साथ सहयोगी के रूप में अभिषेक सिंह चौहान, ममता सिंह, अजय त्रिपाठी,निहाल अहमद, नागेंद्र सिंह, धर्मेंद्र , सूर्य प्रकाश पाठक, आशीष, शिवानी, आदि शामिल रहे ।
…….………………………………….…......
            कल- 26/5/17
The music factory महानगर में बच्चो का ड्राइंग व् श्लोगान कम्पटीशन व् महिलाओं के विडियो मैसेज का कम्पटीशन होगा ।

धन्यवाद
श्रद्धा सक्सेना
संस्थापक/अध्यक्ष
अंश वेलफेयर फाउंडेशन
9696438928/7905191568
[email protected]

मुख्य समाचार