जाने किस मुस्लिम फ़िल्म अभिनेत्री ने कहा कि तीन तलाक बन्द होना चाहिए

27 Apr 2017 14:24:44 PM

मनोरंजन समाचार

खेल समाचार

फ़िल्म अभिनेत्री अलीसा खान का कहना है कि भारत के संविधान के अनुसार सभी को बराबरी का हक़ है 


कहते हैं जो डर गया वो मर गया और जो निडर होकर अपने रास्ते पर चला उसको हमेशा सफलता हाथ लगी। ऐसी ही कहावत को साकार कर रही हैं गाज़ियाबाद राजघराने की हुस्ने ऐ मल्लिका, राजकुमारी अलिसा खान।
जिनके सामने हज़ारों चुनौतियाँ आयीं लेकिन वो निडरता के साथ सभी कठिनाइयों का सामना करते हुए आगे बढ़ती रहीं और मायानगरी बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाने में सफल रहीं।
अगर अलिसा खान को बॉलीवुड की सनसनी कहें तो या बॉलीवुड का नबाव कहें तो कोई अचंभा नहीं होगा, क्योंकि खुद अलिसा नबाव खानदान से ताल्लुक रखती हैं उनके परदादा ग़ाज़ीउद्दीन जी के नाम पर ही गाज़ियाबाद पड़ा।

सत्यबंधु भारत  से ख़ास बातचीत में अभिनेत्री अलिसा खान ने अपने जीवन के सभी पहलुओं को रखा और अपने खट्टे मीठे अनुभव साझा किये।

अलिसा खान ने अपने करियर की शुरआत 12 पंजाबी म्यूजिक के साथ की। इसके बाद अलिसा ने 2013 में आयी बॉलीवुड की फिल्म “माय हसबैंड वाइफ” में काम किया। यहाँ से अलिसा की जिंदगी में नया मोड़ आया और इनको लोग पहचाने लगे वो भी अलिसा के खुद के नाम से। 2015 में आयी दूसरी फिल्म डर्टी डांसर में बतौर अभिनेत्री साइन किया गया। इसके अलावा अलिसा ने साउथ की फिल्मों की तरफ भी रुख किया इनकी पहली कन्नड़ फिल्म “नन्नू नन्ना प्रीति” थी जो 2016 में रिलीज़ हुई। बॉलीवुड के सफल डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म में अलिसा ने मुख्य भूमिका निभाई इस फिल्म में ये इमरान हाशमी के साथ नज़र आयीं।
अलिसा को कई अवार्ड से भी नवाज़ा गया, इसके अलावा ये कई सारे ब्रांड के साथ बतौर ब्रांड एम्बेसडर जुडी हुई हैं। अभी दूरदर्शन पर इनका एक सीरयल भी आने वाला है जिसमें अलिसा सीबीआई अफसर की भूमिका में नज़र आएँगी।

जब हमने इनसे पूंछा तब ट्रिपल तलाक का आजकल मुद्दा छाया हुआ है और महिला होने के नाते हमने अलिसा से इसका जबाव माँगा तो इसका जबाव भी उन्होंने बेबाकी से दिया, अलिसा के मुताबिक “तीन तलाक भारत में बंद होने चाहिए, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि तीन तलाक की संख्या कम ज्यादा है, लेकिन जो महिला इसकी शिकार होती है , उसका दर्द कोई नहीं समझ सकता, इस तलाक में सिर्फ पुरुष का ही अधिकार है कि वह जब चाहे औरत को खिलौना समझे और तोड़ दे।”

अलिसा खान कहती हैं कि वे उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद की रहने वाली हैं, अपने शहर, प्रदेश और देश का नाम आगे ले जाएँगी, उनके परिवार को उन पर गर्व है वो अपनी पहचान खुद बना रही हैं और इसके लिए वो जी तोड़ महनत कर रही हैं।

मुख्य समाचार